बांग्लादेश से बच्चों संग आई दिलरूबा का श्रावस्ती पहुंच प्रेमी के घर टूटा दिल

बांग्लादेश से बच्चों संग आई दिलरूबा का श्रावस्ती पहुंच प्रेमी के घर टूटा दिल
तीन बच्चों की मां को श्रावस्ती के युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
श्रावस्ती पहुंचने पर प्रेमिका को पता चला कि प्रेमी भी पहले से है शादीशुदा
श्रावस्ती : सोशल मीडिया पर प्यार का परवान यूं कदर बढ़ता जा रहा है कि प्रेमिका अपना घर बार छोड़कर गैर मुल्क चली आ रही है। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भरथा रोशनगढ़ गांव निवासी एक विवाहित युवक के घर बांग्लादेश की रहने वाली प्रेमिका अपने तीन बच्चों को लेकर गांव आ पहुंची। प्रेमी के घर पहुंच जब प्रेमिका को पता चला कि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है तो उसका दिल टूट गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। प्रेमिका के अभिलेख वैध मिलने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भरथा रोशनगढ़ गांव निवासी अब्दुल करीम अरब देश बहरीन में एक बेकरी में काम करता था। वहां टिक टाॅक के सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से उसका बांग्लादेश के चटगांव जिले के राउजन इलाके की रहने वाली दिलरूबा से संपर्क हुआ। दिलरूबा के पति सैफुद्दीन की कुछ वर्षों पूर्व मृत्यु हो चुकी है। शादीशुदा अब्दुल ने खुद को अविवाहित बताकर दिलरूबा से नजदीकी बढ़ाई। बातचीत प्यार में तब्दील हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का वादा किया। इसके बाद दिलरूबा टूरिस्ट वीजा बनवाकर अपने तीन बच्चों संजीदा, मोहम्मद शाकिब और मोहम्मद रकीब के साथ कलकत्ता पहुंची। वहां से वह लखनऊ आई। लखनऊ से बहराइच होते हुए श्रावस्ती पहुंच गई। प्रेमी अब्दुल के घर पहुंचने पर दिलरूबा को जब पता चला कि वह पहले से ही शादी शुदा है तो उसे ठगे होने का एहसास हुआ। घर में दूसरी औरत देख अब्दुल की बीबी शकीला ने अपने मायके वालों को बुलाकर विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद मामला पुलिस और एसएसबी तक पहुंच गया। दोनों सुरक्षा एजेंसियों ने दिलरूबा से बात कर उसे प्रपत्रों की जांच की तो अभिलेख वैध मिले। इसके बाद दिलरूबा में कहा कि अब्दुल ने उससे झूठ बोलकर प्यार का इजहार किया था। इसका उसे दुख है। बाद में वह वापस बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दिलरूबा अपने बच्चों को लेकर ट्रैवल एजेंट के साथ लखनऊ गई। जहां से वह बांग्लादेश चली जाएगी। उसके पास मिले प्रपत्र वैध मिले।

 

Back to top button