Basti News: लापता युवक का शव तालाब में मिला हत्या का आरोप
Basti News: लापता युवक का शव तालाब में मिला हत्या का आरोप
उप्र, बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी गांव का 42 वर्षीय जितेंद्र गौतम घर से दो दिन से लापता था। गुरुवार को परिजनों ने कलवारी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। शुक्रवार की सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थिति में गांव के पश्चिम कैंदहवा ताल में शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार जितेंद्र गौतम घर से बुधवार शाम पांच बजे निकले थे, उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटे। तीसरे दिन उनका शव तालाब में उतराता पाया गया। सुबह गांव के पश्चिम कैंदहवा ताल के पास शौच करने गए युवकों ने तालाब में शव उत्तराता हुआ देखा। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नाव से शव को किनारे खिंचवाकर बाहर निकलवाया तो देखा कि मृतक दाहिने हाथ में मोबाइल और बाएं हाथ में हवाई चप्पल लिया हुआ था। लोगों ने उसकी पहचान गांव के ही जितेंद्र गौतम के रूप में की। लोगों का कहना कि युवक को मार कर ताल में फेंका गया है।
मौके पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी पहुंचे, ग्रामीणों व स्वजन से घटना की जानकारी ली। मृतक की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि हमारे पति का गांव में ही एक औरत से प्रेम संबंध था।
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के शव की पीएम रिपोर्ट आने पर मृत्यु की वजह का पता चल सकेगा। जितेन्द्र गौतम के मोबाइल की सीडीआर सर्विलांस से निकला कर उसके संपर्कियों से घटना की हकीकत का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।