रामोत्सव 2024 : देश के पांच लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अद्भुत बनाने के लिए देश के पांच लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत आज अयोध्या रामलला नगर मत गजेंद्र मंदिर से प्रारंभ हुई । अयोध्या के मातगैड़ स्थित वाल्मीकि बस्ती में पूजित अक्षत वितरण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय जी, संगठन मंत्री गजेंद्र जी, रामलला नगर के संंघचालक महंत जयराम दास, क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख मनोज जी, महानगर प्रचारक सुवेंदु, महानगर कार्यवाहक देवेंद्र, सह कार्यवाह राहुल सूरज महंत वैदेही वल्लभ शरण सहसंचालक द्वारिका प्रसाद जी पार्षद अनुज दास, घनश्याम पहलवान, विद्या भारती, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सामाजिक कार्यकर्ता, संत महंत, तथा नगर के प्रमुखों के द्वारा गाजे बाजे नारे जय घोष के साथ हुआ शुभारंभ।
अयोध्या एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया का रहा पूर्ण सहयोग सभी का आभार एवं धन्यवाद