लोकसभा चुनाव के लिए मार्च में मोदी ममता बंगाल में दिखाएंगे अपना दम खम

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल में मार्च में पहले सप्ताह से ही घमासान शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में तीन जनसभा करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 10 मार्च को ब्रिगेड में जनसभा का आह्वान किया है। इस तरह से मार्च के पहले सप्ताह में ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों में से 22 पर तृणमूल कांग्रेस, 18 पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और टीएमसी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।माकपा और टीएमसी ने पहले ही अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यदि माकपा और कांग्रेस एक साथ नहीं आई तो, बंगाल में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं।बीजेपी पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत लगा रही है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 35 सीटों पर जीत का टारगेट रखा है, जबकि टीएमसी का दावा है कि इस बार राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर टीएमसी जीत हासिल करेगी। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सियासत संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर गरमाई हुई है। महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन दखल का आरोप लगाया है। इसे लेकर लगातार वहां प्रदर्शन हो रहे हैं, जबकि बीजेपी ने इसे चुनाव के पहले मुद्दा बना लिया है। पीएम मोदी ने मार्च में करेंगे तीन जनसभा: इस बीच, बंगाल बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 1 मार्च को आरामबाग, 2 मार्च को कृष्णानगर और 8 मार्च को बारासात में सभाएं करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले बंगाल में पीएम मोदी आठ मार्च को महिला दिवस पर बंगाल में सभा को संबोधित करेंगे। वह दिन है महाशिवरात्रि भी है। इसलिए बीजेपी ने नेतृत्व ने सभा का का नाम ‘नारी शक्ति वंदना कार्यक्रम’ रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जोड़ना चाहते हैं। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारासात में सभा करेंगे। उस दिन प्रधानमंत्री के मंच पर संदेशखाली के पीड़ितों से भी मिल सकते हैं। पहले यह सभा 6 मार्च को बारासात में होने वाली थी। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक की और इस बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।।उस दिन की सभा में एक लाख महिलाएं शामिल होंगी। बंगाल बीजेपी के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित की हैं। आजादी के 75 साल बाद उन्होंने नारी शक्ति का सम्मान किया। उस दिन प्रधानमंत्री महिलाओं से बात करेंगे। उस आधार पर प्रधानमंत्री बारासात सभा से संदेशखाली महिलाओं पर अत्याचार का विरोध करेंगे।
10 मार्च को टीएमसी करेगी ब्रिगेड में जनसभा
दूसरी ओर, पीएम मोदी की सभा के जवाब में टीएमसी भी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। 10 मार्च को तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड में जनसभा करने का ऐलान किया है। इस जनसभा के माध्यम से टीएमसी लोकसभा चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन करेगी और चुनाव प्रचार का शंखनाद करेगी। बता दें कि पांच साल बाद तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली बुलाई है। इसके पहले साल 2011 में राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई को ब्रिगेड में रैली की थी। उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ब्रिगेड में विपक्षी तृणमूल गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा था. बीजेपी विरोधी नेता और पार्टियां ब्रिगेड में एक साथ जुटी थीं । लेकिन इस बार गठबंधन के लिए नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले 10 मार्च को तृणमूल रैली करना चाहती है। रविवार को पार्टी की ओर से एसोसिएशन का पोस्टर जारी किया गया। रविवार, 10 मार्च को सुबह 11 बजे से ब्रिगेड चलो के आह्वान के साथ ‘जनजन सभा’ ​​आयोजित करने की घोषणा की गई है। तस्वीर में तृणमूल महासचिव ममता बनर्जी और अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button