राहुल गांधी के विरूद्ध मनमाने फैसलों से डरने वाली नहीं है कांग्रेस- नोमान अहमद

राहुल गांधी के विरूद्ध मनमाने फैसलों से डरने वाली नहीं है कांग्रेस- नोमान अहमद
बस्ती। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव एवं एन.एस.यू.आई. छात्र संघ चुनाव प्रभारी नोमान अहमद ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता अयोग्य करने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि जो कांग्रेस अंग्रेजी हुकुमत से नहीं डरी वह ऐसे फैसलों से डरने वाली नहीं है। कहा कि राहुल गांधी के सवालों से डरी भाजपा किसी भी स्तर पर जा सकती है किन्तु हर कांग्रेस अब और ताकत से जनता के बीच जाकर बतायेगा कि देश में किस प्रकार से अभिव्यक्ति के स्वंतत्रता का गला घोटा जा रहा है।
नोमान अहमद ने इस निर्णय को लोकतंत्र के इतिहास में काला धब्बा बताते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही की ओर बढ़ रही है अपने विरुद्ध उठी विपक्ष की आवाज को वह कुचल देना चाहती है। भाजपा ब्रिटिश सरकार की तर्ज पर काम कर रही है जब विपक्ष का कोई नेता उनसे सवाल पूछता है तो वह उसे झूठे मुकदमों में फंसाने का कुचक्र रचती है। कहा कि गांधी परिवार के प्रति भाजपा विद्वेष की राजनीति कर रही है । ईडी सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग के बाद भी जब सत्ताधारी दल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गुनहगार साबित करने में नाकाम रही तब वह राहुल गांधी को बिना सिर पैर के मामले में फंसा कर विपक्ष को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव भाजपा के जन विरोधी नीतियों को बेनकाब करने का प्रयास करती रहेगी राहुल गांधी नीरव मोदी ललित मोदी और मेहुल चौकसी जैसे देशद्रोहियों के विरुद्ध बोलते रहेंगे। पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने नेता के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।

Back to top button