दुधवा के जंगलों में एक मदमस्त हाथी के साथ भागी छह हथिनी 16 दिन बाद मिलीं

 

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग , पलिया खीरी की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के अन्तर्गत 14 अगस्त को राजकीय हाथियों को गैण्डा पुर्नवास प्रथम क्षेत्र में चरने हेतु छोड़ा गया था। जिन्हें पकड़ने हेतु महावतों व चाराकटरों द्वारा प्रयास किया गया तभी राजकीय नर हाथी गजराज मदमस्त होने के कारण जंजीर तोड़ते हुये चराई क्षेत्र से बाहर चला गया। उसके साथ अन्य 06 राजकीय मादा हाथी किरन , कावेरी , सुहेली , पवनकली , चमेली एवं सुलोचना भी चली गये । इन राजकीय हाथियों की निगरानी / अनुश्रवण डा ० रंगाराजू टी ० , उप – निदेशक , दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के दिशा – निर्देशों एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी , दक्षिण सोनारीपुर रेंज के नेतृत्व में महावत / चाराकटर व अन्य सहयोगी स्टाफ मय ड्रोन कैमरे के साथ निरन्तर किया गया ।उक्त कार्य में तकनीकी सहयोग हेतु विश्व प्रकृति निधि – भारत की टीम द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया । उपरोक्त राजकीय हाथी गजराज व अन्य 06 मादा हाथियों ( किरन , कावेरी , सुहेली , पवनकली , चमेली एवं सुलोचना ) को अनुश्रवण / निगरानी टीम द्वारा आज प्रातः सफलतापूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया है ।
उक्त रेस्क्यू कार्य में  राजपाल सिंह , क्षेत्रीय वन अधिकारी , दक्षिण सोनारीपुर रेंज व महावत / चाराकटर , रोहित रवि , वरिष्ठ परियोजना अधिकारी , विश्व प्रकृति निधि – भारत , विपिन सैनी , आउटरीच प्रोग्राम इंचार्ज संदीप कुमार , फार्मासिस्ट व अन्य सहयोगी स्टाफ आदि मौके पर उपस्थित रहें । फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने स्टाफ को बधाई दी है।

Back to top button