आरसीसी पब्लिक के विद्याथियों ने लहराया परचम
आरसीसी पब्लिक के विद्याथियों ने लहराया परचम
उप्र बस्ती जिले आरसीसी पब्लिक स्कूल गणेशपुर के सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल के मोहम्मद इस्माइल 92.6. स्नेहा पटेल 92.6. आशुतोष मिश्र 92 अंशुमान मौर्या 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इंटर में अनुराग वर्मा 90.6, शिवम चौधरी 89.8 तथा अदिति वर्मा 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। निदेशक शैलेश चौधरी अच्छे अंक लाने वाले मेधावियों को बुलाकर सम्मानित किया । परिजनों ने भी मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।