नगर पंचायत अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें हो सकती है गिरफ्तारी

नगर पंचायत अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें हो सकती है गिरफ्तारी

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में रेप पीड़िता का मेडिको लीगल जिला मुख्यालय पर सरकारी चिकित्सक ने किया और अदालत में 164 के बयान पूरे होने के बाद इस हाईप्रोफाइल केस में आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि रेप पीड़िता का मेडिकोलीगल करा दिया गया है। अब न्यायालय में 164 के बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि नौकरी देने के बहाने चेयरमैन पर क्षेत्र की महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। इस बात की नामजद तहरीर देकर चेयरमैन धीरसेन निषाद और माया पाठक के खिलाफ रुधौली पुलिस ने दुष्कर्म, षड़यंत्र रचने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत सीओ रुधौली प्रीती खरवार ने तफ्तीश शुरू कर दी है। रेप पीड़िता के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़िता ने नगर पंचायत अध्यक्ष से अपने जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

Back to top button