एनजेपी से तीन फर्जी जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के रास्ते बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर वसूली ही जारी है। इसी का लाभ लेकर फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली कर रहे तीन आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है।सिलीगुड़ी पुलिस कमीशनरेट क्षेत्र के एनजेपी क्षेत्र से तीन फर्जी जीएसटी अधिकारियों को एनजेपी थाने की पुलिस ने मंगलवार को इन्हें फूलबाड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम पार्थ घोष, रूपेश तिर्की और शुभोजीत घोष है। एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना अंतर्गत इलाके के फूलबाड़ी में कुछ लोग जीएसटी अधिकारी बनकर घूम रहे है जो कारोबारियों से अवैध रूप से वसूली कर रहे है. सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर तीन लोगों को पकड़ा। जब तीनों से गहन पूछताछ किया गया तो फर्जी जीएसटी अधिकारी निकला। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन लोगों के पास से एक कार और कई नेम प्लेट भी पाए गए है। आरोपित को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर इससे जुड़े लोगों को पकड़ने की कोशिश करेंगी।
रिपोर्ट अशोक झा