सफाई कर्मचारी पर दुष्कर्म व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
सफाई कर्मचारी पर दुष्कर्म व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म और गैर इरातन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि घटना करीब एक माह पुरानी है। तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने तहरीर देकर बताया है कि गांव का ही रहने वाला विजयपाल सोनकर सफाई कर्मी है। उसने 13 अक्तूबर 2022 को फोन करके उसकी मां को बस्ती शहर में एक अज्ञात स्थान पर बुलाया। आरोप है कि उसने उसी रात में उनके साथ दुष्कर्म किया और हत्या की नीयत से मारापीटा। इसके बाद अगले दिन 14 अक्तूबर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल के पास गाड़ी से उतारकर भाग गया था। चोट लगने के कारण मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के गांव के ही रहने वाले विजय पाल सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।