BHU के छात्र प्रत्यय रॉय का Student leadership Symposium (SLS) and IMAGE convention, Houston, Taxas, USA में चयन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के भू-भौतिकी विभाग के एम०एस०सी० (टेक) के विद्यार्थी प्रत्यय रॉय को SEG / Chevron द्वारा प्रायोजित Student leadership Symposium (SLS) and IMAGE convention, Houston, Taxas, U.S.A. में प्रतिभागी के रूप में चयन किया गया है, यह प्रोग्राम 27 अगस्त 2023 से 01 सितम्बर 2023 तक आयोजित है।विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त अध्यापकगण व कर्मचारीगणों ने श्री प्रत्यय रॉय को बधाई दी है व उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Back to top button