बस्ती मे तीन मिले कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केेस 17
बस्ती मे तीन मिले कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केेस 17

उप्र बस्ती जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस के बाद भी सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच की रफ्तार सुस्त है। अस्पतालों में काफी सीमित जांच हो रही है। चिकित्सकों का कहना है कि ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं, आमतौर से उनमें सीजनल वॉयरल के लक्षण होते हैं, अगर किसी में लक्ष्ण दिखाई देते है तो उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। बुधवार सदर ब्लॉक के महसो गांव के रहने वाली महिला पंजाब से आई उसे कोरोना का लक्ष्य दिखा उसने ओपेक अस्पताल कैली जाकर आरटीपीसीआर जांच कराई। जांच में वह पॉजिटिव मिला। पीएचसी नौगढ़ में हुई जांच के दौरान बस्ती निवासी एक बैंक कर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। हर्रैया सीएचसी पर हुई जांच के दौरान बस्ती आईटीआई के एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के पिपरा पाठक की रहने वाले 26 वर्षीय महिला बुधवार को जिला महिला अस्पताल में अपनी जांच कराने आई थी। ओपीडी में उसकी कोरोना की जांच हुई तो वह संक्रमित मिली है।अब कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जिसमें पांच डिस्चार्ज हो गए हैं।