काशी में G20 मेहमानों की सुरक्षा में एनडीआरएफ रही तैनात

काशी में G20 मेहमानों की सुरक्षा में एनडीआरएफ रही तैनात

वाराणसी में तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है जो 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगा। भारत सहित 20 देशों के प्रतिनिधि एवं वैज्ञानिक कृषि विकास पर मंथन करने हेतु सम्मेलन में शामिल हुए हैं। नदेसर स्थित होटल ताज में जी-20 के सदस्यों ने सोमवार को कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा की। जिनकी सुरक्षा एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरफ की विशेष सीबीआरएन टीम को आधुनिक उपकरण के साथ तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त शाम के समय मेहमान नमो घाट से क्रूज़ द्वारा गंगा दर्शन एवं भव्य गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान गंगा जी एवं एवं घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रही। इस पूरी गंगा दर्शन यात्रा में क्रूज़ को सुरक्षा घेरे में लेकर एनडीआरएफ टीम द्वारा नमो घाट से दशाश्वमेध घाट तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि ये बड़े ही गर्व का विषय है कि जी 20 के चलते दुनिया भर के प्रतिनिधि वाराणसी आए हैं और उनकी सुरक्षा का दायित्व हमें मिला है। यहां का आतिथ्य उन्हें काशी और भारत देश की अच्छी छवि मन में ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। उनकी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एनडीआरएफ टीम मोटर बोट, गोताखोर, अनुभवी बचाव कर्मी, मेडिकल टीम, वाटर एम्बुलेंस एवं आधुनिक उपकरणों के साथ गंगा जी में तैनात रही।

Back to top button