युवती ने पति और उसके दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

युवती ने पति और उसके दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

बांदा जिले में बीएससी बायो की छात्रा ने अपने पति और उसके दो साथियों पर घर में घुसकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। बताया कि घटना के बाद बदौसा थाने में इस मामले की तहरीर दी थी। लेकिन थाने के सब इंस्पेक्टर ने आरोपितों से मिलकर तहरीर बदल दी। मेरा मेडिकल चेकअप तक नहीं कराया। जिससे आरोपित खुलेआम धमकी देते घूम रहे हैं।
बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि वह बीएससी की छात्रा है। मेरी शादी 21 जून 2022 को शिवम चतुर्वेदी निवासी शंकर बाजार कर्वी चित्रकूट के साथ हुई थी। मेरा पति नशेड़ी और आवारा किस्म का है। जिसने कई बार मेरे साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है। विरोध करने पर मारपीट करता था। जिससे मैं अपने मायके में रह रही थी। बीते 4 अप्रैल 2023 को रात्रि लगभग 9.00 बजे जब मैं घर पर अकेली थी, तभी पति शिवम अपने दोस्त मोनू और पप्पू मिश्रा निवासी बस के साथ आया और घर मे घुसकर मुझे पकड़ लिया। मेरी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती मुंह बांधकर तीनो ने रेप किया। किसी तरह छूटकर शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए। इस पर तीनो लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीडिता ने मंगलवार को बांदा आकर एसपी को बताया कि घटना के बाद बदौसा थाने में घटना की तहरीर दी। थाने मे तैनात एसआई ने यह कहकर उसे टरका दिया कि यह प्रार्थना पत्र ठीक नहीं है, दूसरा बनाना पड़ेगा। आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर ने मनमाफिक तहरीर बनाकर मेरे विरोध करने के बावजूद जबरन उस पर हस्ताक्षर करा लिए। गैंगरेप होने के बाद भी मेरा मेडिकल नही कराया गया। पीडिता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि मामले की जांच किसी अन्य थाने की पुलिस से कराई जाए। क्योंकि सब इंस्पेक्टर आरोपितों से सांठगांठ कर चुका है।
दूसरी तरफ बदौसा के एसआई कृपा शंकर मिश्रा का कहना है कि पति पत्नी का आपसी विवाद है। घटना वाले दिन पति गाड़ी लेकर ड्राइवर के साथ पत्नी को घर ले जाने के लिए आया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे महिला ने पति पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। अब गैंगरेप का आरोप लगा रही है।

Back to top button