नोएडा के सेक्टर 58 में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़के हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली दो दबोचे गए
नोएडा के सेक्टर 58 में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़के हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली दो दबोचे गए
नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच तड़के सुबह हुई मुठभेड़*
*ठक ठक गैंग के तीन बदमाशों में से एक को पैर में लगी गोली दो को दबोचा*
*बदमाशों की निशानदेही से एक लैपटॉप 5 मोबाइल किए बरामद*
*घटना में इस्तेमाल करने वाली कार बरामद अवैध हथियार जब्त*
थाना सेक्टर-58 पुलिस और ठक-ठक गैंग के 03 अभियुक्तों के बीच मुठभेड़
बीती रात्रि को थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से एक बलेनो कार रजि नं0 यूपी 15 डी.के 8777 में सवार ठक-ठक गैंग के तीन अभियुक्तों 1.आहद 2.वसीम. व 3.जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से कोटक महिन्द्रा बैंक का केडिट कार्ड बरामद हुआ जो इनके द्वारा दिनांक 23/08/2024 को इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो के पास से अपने साथियों 1.खुर्रम व 2.महफुज के साथ चोरी किया गया था गिरफ्तारी के उपरांत की गयी पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमने अन्य गाड़ियो से चुराये गये लैपटॉप व मोबाइल फोन सै0-62 छोटा डी पार्क के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा है। इनकी निशादेही पर पुलिस टीम इन्हें सै0-62 छोटा डी पार्क ले गयी तो बरामदगी के दौरान इनके द्वारा एक राय होकर बैग में छिपाये गये तंमचे से बरामदगी करने वाली पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त आहद पुत्र अशफाक को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के दोनों साथी वसीम व जितेन्द्र को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चुराया गया एक लैपटॉप, 05 मोबाइल फोन व एक अवैध तंमचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।*
*पूछताछ का विवरणः*
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो नोएडा व दिल्ली/एनसीआर के अन्य क्षेत्र में शीशा खोलाकर गाड़ी में रखे बैग व पर्स व मोबाइल को चुरा लेते है। हम सभी साथ में मिलकर चोरी करते है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.आहद पुत्र अशफाक निवासी मौहल्ला पुर्वा फैय्याज अली, थाना देहली गेट, जिला मेरठ उम्र 24 वर्ष।(घायल)
2.वसीम पुत्र दौलत उर्फ महबूब निवासी मौहल्ला पुर्वा फैय्याज अली, थाना देहली गेट, जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष।
3.जितेन्द्र पुत्र अमरपाल निवासी न्यू वंसत विहार, यादगारपुर किला रोड,़ मेरठ थाना सिविल लाईन, जिला मेरठ वर्तमान पता प्लेटिनियम अपार्टमेन्ट, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 33 वर्ष।
*फरार अभियुक्तों का विवरणः*
1.महफूज पुत्र फाजलू रहमान निवासी मेरठ
2.खर्रम पुत्र सरफराज निवासी मेरठ
*बरामदगी का विवरणः*
1-एक नीले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप व 05 मोबाइल फोन
2-एक क्रेडिट कार्ड
3-एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस
4.घटना प्रयुक्त एक सफेद रंग की बलेनो कार रजि नं0 यूपी 15 डी.के 8777