ट्राली की चपेट में आने से बैंक कर्मी की मौत

ट्राली की चपेट में आने से बैंक कर्मी की मौत

उप्र बस्ती जिले हर्रैया बभनान मार्ग पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के महुलानी गांव निवासी एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है । पैकोलिया थाना क्षेत्र के महुलानी निवासी 32 वर्षीय आशुतोष सिंह उर्फ भोलू सिंह एचडीएफसी बैंक बस्ती में वर्षों से कार्यरत थे। वह गांव से रोज बाइक से बस्ती आते जाते थे। मंगलवार की शाम को बैंक से घर लौट रहे थे। बभनान हर्रैया मार्ग पर करीब 9.30 बजे हर्रैया थाना क्षेत्र के बुधईपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गये। ट्राली की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ओमिनी सिंह के तहरीर पर पुलिस ने चालक पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशुतोष सिंह को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र ओमांस सिंह है।

Back to top button