पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

एसआई जनार्दन व रमेश को सराहनीय सेवा मेडल किया गया सम्मानित

-सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर स्कूल रहा अव्वल
उप्र बस्ती जिले में शुकवार को 75गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने

 

ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वही पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर झंडे को सलामी दिया। पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

लिटिल फ्लावर स्कूल
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज आजादी की अमृत काल में 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बहुत गर्व है।पूरी दुनिया में लगभग 210 देशों में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे देश का है, आज इस अवसर पर मैं उन तमाम शहीदों को याद करता हूं, जिनके प्रयास से अपने को बलिदान दिया। जिसके कारण यह दिन देखने को मिल रहा है।सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास से बिना किसी खून खराबे के इस देश में 65 रियासतों का विलय कराया।इतना बड़ा स्वरूप इस भारतवर्ष को मिला, मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।कहा कि भारतवासियों को पांच सौ बर्ष के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ जिससे पूरे देश में हर्ष का माहौल है।75 वर्षों के सफ़र में मोदी जी ने सबसे बेहतरीन काम करके दिखाया है ।

लिटिल फ्लावर स्कूल
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक की ओर से जिले में तैनात उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद को सराहनीय सेवा सम्मान के रूप में सिल्वर मेडल और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय रमेश चंद्र यादव को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमे प्रथम स्थान लिटिल फ्लावर स्कूल, द्वितीय स्थान सेण्ट जोसेफ स्कूल व तृतीय स्थान सेण्ट बेसिल स्कूल को मिला। इन सभी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कमिश्नरअखिलेश सिंह, जिलाधिकारी आंध्र वामसी, आइजी आर के भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, भाजपा नेता दयाराम चौधरी, महेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button