विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनो लोगों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनो लोगों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के छावनी पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों का रुपया हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ब्रह्मानंद निवासी मुड़वरा थाना छावनी ने बताया कि उनके लड़के रवीन्द्र कुमार, साथी तुलसीराम, रामधीरज, धर्मेन्द्र कुमार, शेषनाथ, इमरान खान, राजकुमार, जितेन्द्र, अनिल कुमार, अतीक कुमार, रामजनम चौहान, चंद्रभान चौहान आदि का फर्जी कागज तैयार कर धोखाधड़ी किया और विदेश भेजने के नाम पर एसबीआई के खाते में रुपया छह लाख रुपया जमा करा लिया। जिसको लेकर पुलिस ने माखन और राजकुमार निवासी चंपलिया थाना छावनी के खिलाफ के धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है।