माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या पर सुप्रीमकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछ कई सवाल

माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या पर सुप्रीमकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछ कई सवाल
नईदिल्ली। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया कि हत्यारे को कैसे पता चला कि अतीक अस्पताल विजिट के बारे में। सुप्रीमकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि हत्या के इस मामले में अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं उस बारे में कोर्ट के सामने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि अतीक और उसके भाई अस्पताल जा रहे हैं इस बारे में हत्यारे को कैसे पता चला। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि पुलिस ने अतीक और उसके भाई को हॉस्पिटल के एंट्री गेट पर एंबुलेंस के बजाय पैदल क्यों ले गए? सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस दीपांकर दत्त की बेंच ने यूपी सरकार से कहा है कि वह यूपी में अतीक के बेटे असद की झांसी में हुए एनकाउंटर मामले में भी रिपोर्ट पेश करे। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी कहा है कि वह विकास दूबे के 2020 में हुए एनकाउंटर मामले में जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट पर क्या कदम उठाए हैं इस पर भी जवाब दाखिल करे।

Back to top button