माचिस मांगने के बहाने महिला ने खींची चेन,लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
माचिस मांगने के बहाने महिला ने खींची चेन,लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
उप्र बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मंगलवार सुबह माचिस मांगने के बहाने एक महिला ने दूसरी बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन खींच लिया। उसके शोर मचाने पर महिला ने भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी निवासी संतोष कुमार उर्फ गुड्डू सिंह अपनी मां, पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ सरयू स्नान करने गए थे। उनकी 65 वर्षीय मां रमावती देवी स्नान के बाद अगरबत्ती व कपूर जलाने जा रही थी। तभी एक 30 वर्षीय महिला अपने हाथ में अगरबत्ती लिए हुए आई और माचिस मांगने लगी। रमावती देवी को कपूर जलाने में तल्लीन देख माचिस मांग रही महिला ने उनके गले से चेन खींच लिया और भागने लगी। गले से चेन छिन जाने पर रमावती देवी शोर मचाने लगीं। उनकी अवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया। तभी संतोष सिंह ने पुलिस को फोन किया। सूचना पर चौकी प्रभारी माझाखुर्द, महिला आरक्षी के साथ पहुंचे और चेन खींचने वाली महिला को हिरासत में ले लिया।