यूपी में 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत: पुनिया

यूपी में 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत: पुनिया

-भाजपा अटल वाली नहीं लूट वाली पार्टी

गोंडा।गोंडा संसदीय सीट समेत यूपी की 80 संसदीय सीट इंडिया गठबंधन जीत रही है, अब भाजपा चार सौ पार का जुमला दिया और अटल वाली भाजपा नहीं है, अब लूट वाली भाजपा है। यह जानकारी संसदीय चुनाव गोंडा की समीक्षा करने आये पूर्व सांसद पीएल पुनिया व सपा के प्रवक्ता मनोज यादव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि कैसरगंज पर जल्द ही गठबंधन प्रत्याशी देगा।कांग्रेस ने सपा के साथ मजबूत गठबंधन किया है ।भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है, आरक्षण खत्म करना चाहती है।इसलिए चार सौ पार सौ पार की बात कह रही है।भाजपा जनता और राष्ट्र के हित मे काम करने वाली नहीं दस साल तक सरकार रहने के बाद जबाबदेयी भाजपा की है।हिसाब देने के बजाय इधर उधर की बात कर रहे  है। भाजपा में पार्टी नही मोदी की गारंटी है ।आज देश में गरीबी हटाने , रोजगार देने, व्यापार को बढाने का मुद्दा है। मनोज यादव ने कहा कि इंडिया एलांइस चार सौ पार का नारा को हराने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों, पिछडों, बुनकरों, मजदूरों की लडाई गठबंधन लड रहा है। छात्रावास नहीं बढाये, नौकरी नहीं दी, राहुल गांधी ने तीस लाख पद भरने को कहा है। दिल्ली में सरकार बनने पर किसानो का लोन माफ होगा। एजुकेशन लोन माफ होगा। भाजपा ने झूठ बोलने के अलावा कोई काम नही है कर रही है इसे न किसानों की चिन्ता है न नौजवानो की।

केशव मौर्या  को उपमुख्यमंत्री इसलिए बनाया गया कि वह अच्छा बोल लेते हैं उनके ऊपर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे है ।उस व्यक्ति के मुंह से अच्छा नहीं लगता है समाजवादी पार्टी  गुंडों का दल है ।भाजपा में खुद गुंडे हैं ।भाजपा मे ऐसे ही कुछ लोगों को बोलने के लिए छोड़ा गया है।

इ स मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र, सुशील पासी, गौरव रावत, शिव कुमार दूबे, सगीर खान ,रमा कश्यप मौजूद रहे।

Back to top button