भैंस चराने गए दो किशोरों की टेढी नदी में नहाते समय डूबकर मौत

भैंस चराने गए दो किशोरों की टेढी नदी में नहाते समय डूबकर मौत

गोण्डा।भैंस चराने गये दो किशोर भीषण गर्मी के चलते टेढी नदी मे नहाते वक्त गहरे पानी मे चले गये और डूबने लगे इस बीच साथ गये और बच्चो ने डूबते देख गुहार लगाई मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने कडी मशक्कत के बाद डूबे बच्चो को पानी से बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है।

देहात कोतवाल क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव के दो किशोर मंगलवार सुबह गांव के बगल टेढी नदी के किनारे भैंस चराने गये हुए थे। भीषण गर्मी के चलते दोनो किशोर टेढी नदी मे उतरकर नहाते वक्त गहरे पानी में पहुंचकर डूब गये गांव के और बच्चो ने जब दोनो को कही नही देखा तो गुहार लगाई तो गांव के तमाम लोग नदी के किनारे इकट्ठा हो गये।नदी पर पहुंचे अशोक कुमार गुप्ता ने नदी मे छलांग लगा दी लेकिन अधिक गहराई के चलते आगे नही जा सके फिर ग्रामीणो ने बांस के सहारे नदी से दोनो किशोरो को खोज बाहर निकाला है ।इस बीच मौके पर देहात कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी थी नदी में डूबे अमित सिंह पुत्र ननकू सिंह 17 व अभय तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 16 को जिला अस्पताल लेकर आये जहां पर दोनो किशोरो को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है।

प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना की सूचना पर सपा नेता सूरज सिंह भी  अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया है कि भदुआ तरहर गांव के दो बच्चे भैंस चराने गये थे गर्मी के चलते टेढी नदी मे उतरकर नहाते वक्त डूबकर मौत हो गयी दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Back to top button