राहुल गांधी ने सरकारी आवास ख़ाली किया, चाभी अधिकारी को सौंपी
राहुल गांधी ने सरकारी आवास ख़ाली किया, चाभी अधिकारी को सौंपी
नईदिल्ली। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद लोकसभा की आवास संबंधी समिति ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा था। राहुल गांधी ने शनिवार को अपना सरकारी आवास खाली करके उसकी चाभी सरकारी अधिकारी को सौंप दी। सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।