सुप्रीमकोर्ट के सामने नोएडा के घर खरीदार नमक-रोटी लेकर मांगे न्याय

नईदिल्ली। लाखों रुपये बिल्डर को देने के बाद सालों से घर की छत के लिए संघर्ष कर रहे खरीदारों के सब्र का बांध टूट गया। सालों से अशियाना के लिए भटक रहे घर खरीदारों को राहत न यूपी रेरा से मिल रहा है न सरकार से सुप्रीमकोर्ट से ही। ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक ईको विलेज में घर बुक कराने के बाद फ्लैट का पूरा पैसा देने के बाद भी भटक रहे घर खरीदारों ने सुप्रीमकोर्ट के सामने नमक-रोटी लेकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के साथ सुप्रीमकोर्ट के सामने अपनी गुहार लगाने नमक-रोटी लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे घर खरीदारों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।
सुप्रीमकोर्ट के सामने नमक-रोटी के साथ बैनर लेकर प्रदर्शन करने वाले घर खरीदारों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक वायरल वीडियो में परोमिता बनर्जी नामक घर खरीदार कहती है पति किश्त अदा करते-करते कोरोना में चले गए, बेटी के साथ संघर्ष करने के साथ घर का पूरा पैसा दे दिया लेकिन अब आर्थिक तंगहाली का आलम यह है कि नमक-रोटी भी नसीब नहीं हो रहा है। बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। हमको केंद्र सरकार व सुप्रीमकोर्ट से उम्मीद है सुपरटेक,यूनिटेक सहित तमाम बिल्डरों के हाथों ठगे महसूस कर रहे घर खरीदारों को न्याय देंगे। न्याय के लिए तारीख पर तारीख नहीं न्याय चाहिए का नारा लगाते हुए घर खरीदार वायरल वीडियो में दिखे।