प्रचंड गर्मी के बीच श्री राणी सती धाम में हिम श्रृंगार झांकी
वाराणसी। बढते तापमान से राहत और मानसून के आगमन के आह्वान के लिए रविवार को रामकटोरा स्थित श्री राणी सती धाम में हिम श्रृंगार झांकी के साथ धार्मिक अनुष्ठान के साथ भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। अनुष्ठान के दौरान मनुष्यों के साथ सभी जीव जन्तु को भी तेज गर्मी से राहत की राणी सती दादी से श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की। हिम श्रृंगार झांकी के दर्शन को श्रद्घालुओं की काफी भीड रही। राणी सती धाम में विशेष आगन्तुक लखनऊ से विधायक डाक्टर नीरज वोहरा, गोरखपुर से राज्यमंत्री सोनम जी (किन्नर) एवं अन्य स्थानीय मंत्री व विशिष्ट जनों का स्वागत रमेश चौधरी, प्रदीप तुलस्यान, दीपक बजाज, निधिदेव अग्रवाल ने तिलक लगाकर किया।
मंदिर में हिम श्रृंगार के लिए कोलकाता से आए कलाकारों ने बर्फ और रुई से हिमालय पर्वत जैसा माहौल बना दिया था। छोटी सी झील बनाकर राणीसती दादी को नौका विहार कराया जा रहा था। इस अवसर आयोजित भजन कार्यक्रम में कोलकाता से पधारे गायक डाक्टर हर्ष भारतीय और राणीसती श्याम भक्त मंडल के गायक कलाकारों का स्वागत संजय झुनझुनवाला और अशोक अग्रवाल ने किया।