रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने के लिये जय बजरंग सेना ने चलाया अभियान
बांदा । रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाए जाने की मांग को लेकर जय बजरंग सेना की अगुवाई मे संपूर्ण देश मे एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य मे बांदा और चित्रकूट मे सवा लाख सुन्दरकाण्ड का पाठ कराने का संकल्प जय बजरंग सेना ने लिया है। यह जानकारी रविवार को जय बजरंग सेना की राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना उपाध्याय ने दी।
उन्होने कहा कि चौथा स्तंभ राष्ट्र की बात के साथ धर्म की बात को भी सशक्त तरीके से समाज और सरकार के सामने रखे। क्योंकि राष्ट्रीय ग्रंथ ही नही होगा तो राष्ट्र का एक धर्म कैसे होगा ? जब देश सनातन धर्म को लेकर आगे बढ़ चुका है तो ऐसे मे शीघ्र अतिशीघ्र रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस अभियान को पूरा करने के लिए हर गांव के हनुमान मंदिर मे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। जिससे संपूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र मे सकारात्मक ऊर्जा दैवीय ऊर्जा की कृपा बरसेगी और चहुंमुखी विकास की नीव भी मजबूत होगी क्योंकि इस संकल्प से हिन्दू समाज की एकता को भी बल मिलेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय ने कहा कि इससे पहले हम लखनऊ और आगरा मे भी बड़ा सम्मेलन कर चुके हैं। देश भर के राम भक्त रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाए जाने के लिए एक स्वर मे आवाज देने लगे हैं। अलख जगाई जा चुकी है जिसे लगातार जगाए रखना है।
उन्होंने कहा कि बांदा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने गांव के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से वार्ता की है फिलहाल अपने निज ग्राम पुंगरी नरैनी से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पुंगरी तहसील नरैनी मे 13 फरवरी को भव्य तरीके से सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
अर्चना नितिन उपाध्याय ने कहा कि पुंगरी गांव मेरी जन्मस्थली है। इसलिए पहला आयोजन जन्मभूमि मे ही कर रहे हैं। चित्रकूट धाम से आवाज देने के पश्चात अपने गांव के हनुमान मंदिर से इस संकल्प की शुरूआत कर जन जन को जागरूक करेंगे।पुरजोर मांग उठेगी तो केन्द्र सरकार का विशेष ध्यान इस ओर जाएगा।