अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राणप्रतिष्ठा
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राणप्रतिष्ठा
अयोध्या। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर निर्माण हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होगी। इसकी पुष्टि अयोध्सा में शुक्रवार से श्रीराम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय में की गयी। श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रही है बैठक। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के अलावा कार्यदाई संस्था के इंजीनियर भी बैठक में है मौजूद। मंदिर निर्माण की प्रगति और भगवान राम लला की मूर्ति को लेकर बैठक में चल रहा है मंथन। इसके पूर्व इसी साल सितंबर तक गर्भगृह के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। इसी साल अक्टूबर तक रामलला की मूर्ति का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस समय मंदिर पर छत लगने का काम चल रहा है।