बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित छह अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

एसडीएम सदर गुलाब चंद व एसीएमओ डॉ. एके मिश्र ने की छापेमारी

उप्र बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ टीम बनाकर जांच और छापेमारी कराई जा रही है। बुधवार को भी जिलेभर में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हुई छापेमारी में छह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कामियां मिली जिसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
एसडीएम सदर गुलाब चंद और नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. एके मिश्र की टीम ने बुधवार को शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी किया। इससे हड़कंप मचा गया।सबसे पहले टीम मालवीय रोड स्थित आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची। इस सेंटर का लाइसेंस पूर्व में सस्पेंड कर दिया गया था, बावजूद इसके मौके पर संचालित होता पाया गया। जिसे सील कर दिया गया। इसके बाद टीम महिला अस्पताल के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। निरीक्षण में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के न रहने के कारण आइडियल अल्ट्रासाउंड सेंटर, स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर, कमला अल्ट्रासाउंड सेंटर व एसएस अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया एवं उनके संचालकों को निर्देशित किया गया कि नौ नवंबर को सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। इसके बाद एसडीएम सदर के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। कार्यरत चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित होने के बाद ही सेंट्ररों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। एसीएमओ ने बताया कि 20 जुलाई को पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के बैठक में सस्पेंड अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालित होने की सूचना पर छापेमारी के दौरान दो सस्पेंडेड अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया। टीम जिला अस्पताल के सामने भी कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। डीपीएम राकेश पांडेय समेत पुलिस टीम मौजूद रही

एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित प्रशासनिक टीम एवं अधीक्षक डॉ. बीके शुक्ल की छापेमारी में सीएचसी कप्तानगंज के सामने संचालित सत्य डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित होता मिला। जिसका पहले ही सेंटर का लाइसेंस सस्पेंड हो चुका था, बावजूद इसके संचालित होता मिला।वहीं कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक टीम देखते हुए शटर गिराकर मौके से फरार हो गए। टीम में शामिल नायब तहसीलदार अजीत सिंह, सचिदानंद चौरसिया डीयूएसी बस्ती, एमओआईसी व डीपीसी सुधीर यादव घंटों जांच में जुटे रहे।

Back to top button