बस्ती में झूठी रिपोर्ट लगाकर सम्मन तामिल न कराने पर आईजी ने दरोगा को किया निलंबित
बस्ती में झूठी रिपोर्ट लगाकर सम्मन तामिल न कराने पर आईजी ने दरोगा को किया निलंबित
उप्र बस्ती जिले में कोर्ट से जारी एनबीडब्लू सम्मन तामिला न कराने और झूठी रिपोर्ट लगाना उपनिरीक्षक को भारी पड़ा। शिकायत होने पर आईजी आरके भारद्वाज ने अपने स्तर से परिवार के संबंध में जांच कराया। जांच में परिवार अपने घर पर रहता मिला। इस पर आईजी ने झूठी रिपोर्ट लगाने वाले उपनिरीक्षक अलाउद्दीन थाना दुबौलिया को निलंबित कर दिया। उन्होंने एसपी बस्ती को मामले की जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया। तीनों जनपदों के एसपी को निर्देश दिया है कि न्यायालय से मिले सम्मान के तामिला में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसका एसपी स्तर पर पर्यवेक्षण हो ।
बहादुरपुर थाना कोतवाली निवासी आशिया खातून ने 2016 में ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। यह मुकदमा दुबौलिया थाने में दर्ज हुआ। विवेचना बाद चार्जशीट न्यायालय में चली गई। बताया जाता है कि न्यायालय में ससुराल पक्ष के लोग हाजिर नहीं हो रहे थे। इस पर कोर्ट से एनबीडब्लू जारी हुआ। इस सम्मन को तामिला कराने के लिए दुबौलिया थाने भेजा गया। ससुराल वालों का घर जिस क्षेत्र में वहां के उप निरीक्षक अलाउद्दीन ने रिपोर्ट लगाया कि परिवार घर पर नहीं रहता है। यहां पर ताला लगा हुआ है। परिवार किसी अन्य अज्ञात जगह पर चला गया है। दरोगा की इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू किया। इसी दौरान पीड़िता आशिया खातून आईजी बस्ती के यहां पेश हुई। आशिया खातून ने आईजी बस्ती को बताया कि ससुराल वाले घर पर ही रह रहे है।