गोरखपुर वाले संतकबीर की वाणी ले सीख हो प्रदेश का भला- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

गोरखपुर वाले संतकबीर की वाणी ले सीख हो प्रदेश का भला- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उप्र संतकबीरनर जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को शहर के जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद परिसर में पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कह कि संतकबीर की धरती पर आया तो उनकी दो लाइनें याद आ गईं, जिससे यदि गोरखपुर वाले सीख लें तो प्रदेश का भला हो जाएगा। ये लाइने हैं ‘ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय, औरन को शीतल करे और आपहुं शीतल होय’। वे उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर वाले गोरखपुर में नहीं हैं। मैं आज गोरखपुर आया तो उनका गोरखधंधा देखते हुए आया हूं। पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव के पुत्र आलोक यादव सोनू व उनके नाती राहुल यादव बादल ने किया।पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित हर मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर वाले एक लिंक एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। जाने कब वह पूरा होगा और हम सभी उससे चल पाएंगे। लेकिन इसके निर्माण में बड़ा गोरखधंधा है। 90 किमी सड़क के निर्माण में पांच हजार करोड़ खर्च हो रहा है। खुद ही गणित लगा लें कि एक किमी के निर्माण में कितना खर्च आ रहा है। यह उसी तरह है, जैसे मुख्यमंत्री जी ने सदन में 46 में से 56 की गणित बताया था। हम पूछते रह गए लेकिन आज तक नहीं बता पाए कि 46 में से 56 कैसे हुए। उन्होंने पता नहीं कहां से पढ़ाई किया है। उन्होंने तंज किया कि इस समय डिग्री पर बात कर लो तो बात कहां से कहां पहुंच जा रही है।अखिलेश नगर पालिका खलीलाबाद से घोषित प्रत्याशी पवन छापड़ियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर बुलाया। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं से उनकी जगह निर्दल प्रत्याशी जगत जायसवाल की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पवन छापड़िया का हम सम्मान करेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एक उद्योगपति के यहां छापा पड़ा है। तीन दिन से हिसाब-किताब लगा रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि टीम को व्हाट्सएप डाटा से कई बड़े-बड़े नेताओं के नाम मिले हैं, सब के सब भाजपा के ही हैं। जल्द ही सामने आएगा। कहा कि इस समय निकाय चुनाव का समय है। भाजपा निकायों से निकलने वाले कूड़े तक की व्यवस्था नहीं कर पाई। कहा था कि गंगा मइया की सफाई करेंगे। लेकिन गंगा मइया की सफाई नहीं हुई, अरबों रुपए के बजट पर सफाई हो गई। जब तक नालों की सफाई नहीं होगी तब तक गंगा मइया की सफाई नहीं हो सकती है। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, बस्ती सदर के विधायक एवं जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, विधायक कविंद्र चौधरी, विधायक राजेंद्र चौधरी, जयराम पांडेय, केडी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सुनील सिंह, राम वृक्ष यादव, संतोष यादव, लोरिक यादव, गौहर अली, राजमन यादव, राम दरश यादव, शैलेंद्र यादव, पप्पू निषाद, असद महताब, अंकिता बॉबी, मनोज यादव पहलवान आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और संचालन नित्यानंद यादव ने किया।

Back to top button