बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना शुरू, मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर
नई दिल्लीः यूपी के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को पहलवानों ने तहरीर दिया। यह मुकदमा पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज करवाई गई है। महिला पहलवानों को धमकाने सहित कई आरोप को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीजेपी सांसद पर कार्रवाई में देरी की शिकायत लेकर रविवार को पहलवान फिर जंतर मंतर पहुंचकर धरना पर बैठे। धरना होते ही यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जांच कमिटी के सामने अपने किसी ठोस गवाह को पेश ही नहीं कर पाए थे। इसलिए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप साबित नहीं हो सके। विनेश फोगाट ने जिस कॉम्पिटिशन में गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था, वो उसमें गई ही नहीं थी। ऐसे में मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली कमिटी बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे चुकी है। बस खेल मंत्रालय को इसका ऐलान भर करना है। यही वजह है कि पहलवान फिर ताल ठोक रहे हैं।