नर्सिंग होम तथा पैथॉलाजी सेंटर को किया सीज
नर्सिंग होम तथा पैथॉलाजी सेंटर को किया सीज
उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत रुधौली में विभिन्न पैथॉलाजी और नर्सिंगहोम केंद्रों पर सोमवार को एसडीएम रुधौली ने छापेमारी किया। अनियमित रूप से चल रहे तीन नर्सिंग होम तथा पैथॉलाजी सेंटर को सीज कर दिया। छापेमारी की सूचना पर संचालकों में हड़कंप मच गया। संचालक शटर गिराकर भाग गए। एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत, तहसीलदार केशरी नंदन त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी एवं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने सिटी हॉस्पिटल रुधौली पर छापेमारी की। यहां न डॉक्टर मिले और न ही स्टॉफ किसी प्रकार का अभिलेख दिखा सका। सीएचसी अधीक्षक को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। ग्लोबल हॉस्पिटल, भानपुर रोड पर टीम के पहुंचने पर हड़कम्प मच गया। मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला। एसडीएम ने बताया कि हॉस्पिटल पर कोई अभिलेख नहीं मिला। बिना डॉक्टर के हॉस्पिटल चलाया जा रहा था, उसे सीज कर दिया गया। इसके बाद टीम ने मेडिकॉन हॉस्पिटल रुधौली में छापेमारी की। यहां भी कोई डॉक्टर नहीं था और न ही किसी प्रकार का अभिलेख दिखाया जा सका। एसडीएम ने हॉस्पिटल को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। होप हॉस्पिटल रुधौली और सार्थक हॉस्पिटल भानपुर रोड, रुधौली में डॉक्टर मिले तथा मौके पर सब ठीक मिला। एसडीएम की टीम ने स्टॉर पैथॉलाजी सहित दो अन्य पैथॉलाजी को सीज किया। भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर, केयर पैथोलॉजी सहित अन्य सेन्टर संचालक शटर बंद भाग गए। एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी को केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।