विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में खाकी बजाय भगवा में नजर आयेगी पुलिस

विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में खाकी बजाय भगवा में नजर आयेगी पुलिस

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में अब पुलिसकर्मियों की ड्रेस में बदलाव किया गया है. यहां श्रद्धालुओं के बीच खड़े पुलिसवाले अब पुजारियों की वेशभूषा में दिखाई देंगे. इन सुरक्षाकर्मियों के गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ कपड़े होंगे.
पुलिसकर्मियों को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महत्व काशी के महत्वपूर्ण स्थल घाट आदि के बारे में जानकारी होगी। जिससे श्रद्धालुओं किसी जिज्ञासा जरूरत पड़ने उसको जानकारी दे सके। तीन दिनों की ट्रेनिंग में ही पुलिस कर्मियों को व्यवहार कुशलता को लेकर भी प्रशिक्षित किया जाए। निर्देश दिए कि सुरक्षाकर्मी संबंधी थाने और अधिकारियों का नंबर अपने मोबाइल में जरूर रखें।कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराना ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का मुख्य उद्देश्य है, यह बात सभी पुलिस कर्मियों को अच्छे से बताई जाए। गर्भ गृह में तैनात पुजारी वेश में पुलिसकर्मी ही भीड़ नियंत्रण करेंगे, जबकि एक अन्य महिला, पुरुष पुलिस उनकी मदद करेंगे।

Back to top button