मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जहां एक तरफ नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है वहीं यह लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव

मैनपुरी के लोगों का लगाव हमेशा नेताजी और समाजवादी परिवार के साथ रहा

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव ने किशनी में कहा कि मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जहां एक तरफ नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है वहीं यह लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है। इस चुनाव पर देश भर की नज़र है।
श्री यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोगों का लगाव हमेशा नेताजी और समाजवादी परिवार के साथ रहा। यह पहला चुनाव है जिसमें नेताजी नहीं है। मैनपुरी के लोगों ने नेताजी का संघर्ष देखा और उन्हें राजनीति में बढ़ते हुए देखा है। तमाम लोग हैं जो नेताजी के साथ आंदोलनों में जेल गए। वे सब आज नेताजी के संघर्ष को याद कर रहे हैं। नेताजी जमीनी नेता रहे है। वे देश के अकेले ऐसे नेता रहे जिन्हें धरतीपुत्र कहा जाता है। उन्होंने हम सभी को पहचान दी।डॉ0 राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों और समाजवाद को दोबारा स्थापित करने का काम किया।
श्री यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी अपने फैसलों के लिए याद किए जाते है। नेताजी ने गरीबों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हैसियत बढ़ाई। उन्होंने मैनपुरी और प्रदेश के विकास के लिए बहुत काम किया और तमाम जनहित के फैसले लिए। श्री यादव ने कहा कि नेताजी जब किसी विकास परियोजना का शिलान्यास करते थे तभी अधिकारियों से उद्घाटन की तारीख भी पूछ लेते थे। देश का सबसे अच्छा और मजबूत 325 किलोमीटर लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और उद्घाटन नेताजी ने किया था। नेताजी के रक्षा मंत्रित्वकाल में लाए गए सुखोई लड़ाकू विमान सहित अन्य लड़ाकू और माल वाहक विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतारे गये थे। सैनिक स्कूल भी नेताजी के कहने पर हमने सिर्फ एक साल में शुरू कर दिया था।
श्री यादव ने कहा कि नेताजी के बताए रास्तों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आर्थिक, सामाजिक बराबरी की लड़ाई अभी अधूरी है। इसे अब आगे ले जाना है।
प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी में हर वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाना चाहते है। जो मतदाता बाहर है उन्हें बुलाएं। सबका वोट जरूरी है। किसी को अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है। आपको हर मतदाता तक पहुंचना है। पांच दिसम्बर को डिम्पल के खाते में एक-एक वोट साइकिल चुनाव चिह्न पर डलवाना है।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव ने कहा कि वे इस जनपद की बहू हैं। नेता जी की मैनपुरी कर्मभूमि रही है। मैनपुरी से नेताजी का भावनात्मक रिश्ता रहा है। ये मेरा नहीं नेताजी का चुनाव है। इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। उम्मीद है एक-एक वोट साइकिल वाले बटन पर पड़ेगा और ऐतिहासिक फैसला आएगा। इन कार्यक्रमों में सर्वश्री नरेश उत्तम पटेल, धर्मेन्द्र यादव, तेज प्रताप यादव, अवधेश प्रसाद, जयशंकर पाण्डेय, राम आसरे विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह, संध्या कठेरिया, डॉ0 राजपाल कश्यप, सतीश राठौर, ब्रजेश कठेरिया, राजू यादव, ए.एच. हाशमी, लीलावती कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button