माफिया अतीक के मुठभेड़ में ढेर बेटे असद को शरण देने वाला आतिन जफर गिरफ्तार, असद का बरामद करवाया आईफोन

प्रयागराज। मुठभेड़ में ढेर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के दोस्त आतिन जफर को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर इनामी शाइस्ता व साबिर को शरण देने का आरोप है। उसने असद का स्लेटी रंग का आईफोन भी बरामद कराया है, जिसमें सिम भी लगा है। आतिन को खुल्दाबाद स्थित उसके घर से पकड़ने का दावा किया गया है। उसने 16 अप्रैल को शाइस्ता व साबिर के खुल्दाबाद आने की बात स्वीकार की है। इतना ही नहीं, दो मई को भी दोबारा साबिर के अपने घर आने की बात उसने कबूली है। साथ ही असद का आईफोन भी बरामद कराया है जिसमें सिम भी लगा हुआ है। उसने बताया है कि उमेश पाल की हत्या के लिए जाने से पहले असद ने अपना आईफोन लखनऊ स्थित अपने फ्लैट में छोड़ दिया था। ऐसा करने के पीछे उसकी मंशा यह थी कि घटना वाले दिन उसकी लोकेशन लखनऊ में मिलने से पुलिस उस पर शक न करे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में नजर आने से उसकी प्लानिंग फेल हो गई। इसके अलावा आतिन के कब्जे से सिल्वर व गहरे नीले रंग के दो अन्य फोन भी बरामद किए गए हैं जो उसके खुद के हैं। आतिन उस जफर उल्लाह का बेटा है, जो अतीक के बड़े बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है। कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में सीबीआई उसके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पिता के जेल जाने के बाद से ही आतिन प्रयागराज छोड़कर लखनऊ चला गया था। वहां वह अतीक के बेटे असद के साथ उसके महानगर स्थित यूनिवर्सल क्रिसेंट अपार्टमेंट के फ्लैट में रहता था।

Back to top button