छात्रा के कुंडल नोचकर भागे बदमाश को लोगों दौड़ा कर पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा

छात्रा के कुंडल नोचकर भागे बदमाश को लोगों दौड़ा कर पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा

वाईडी कॉलेज से पैदल घर जा रही थी बीएससी की छात्रा

दिनदहाड़े रेलवे कॉलोनी में वारदात होने से फैली सनसनी

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर  में सोमवार को कॉलेज से पैदल घर जा रही स्नातक की छात्रा को बाइक सवार बदमाश ने रेलवे कॉलोनी में रोक लिया और कुंडल नोच लिए। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने भाग रहे बदमाश को बाइक समेत घेरकर दबोच लिया। लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शहर के मोहल्ला गोकुलपुरी निवासी स्नेहा पांडेय बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह युवराजदत्त महाविद्यालय में पढ़ती है। रोज की तरह स्नेहा पांडेय सोमवार की सुबह अपने कॉलेज गई थी और दोपहर में पैदल घर वापस जा रही थी। जब वह रेलवे कॉलोनी में पहुंची। तभी बाइक सवार एक बदमाश ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और अकेला देख उसके कुंडल नोच लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने घेराबंदी कर भाग रहे बदमाश को दबोच लिया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई की। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पकड़े गए बदमाश को मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया बदमाश गोला कोतवाली के गांव जलालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। छात्र ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button