बस्ती में तीसरी बार भी होगा देश का सबसे बड़ा सांसद खेल महाकुंभ-सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती में तीसरी बार भी होगा देश का सबसे बड़ा सांसद खेल महाकुंभ-सांसद हरीश द्विवेदी

उप्र बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सांसद खेल महाकुंभ बस्ती में तीसरी बार भी देश के सबसे बड़े आयोजन में शामिल होने जा रहा है। इस बार विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार मिलाकर लगभग पांच लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं। 10 दिसंबर तक ब्लॉक स्तरीय आयोजन पूर्ण कर लिए गए हैं। जिला स्तरीय आयोजन 15 के बजाय 20 दिसंबर से शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में प्रारंभ होगा। जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
सर्किट हाउस सभागार में बुधवार को सांसद पत्रकारों से मुखतिब थे। उन्होंने कहा कि यह खेल महाकुंभ ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में पूर्णतया सफल साबित हो रहा है। इसमें कला, खेल और निबंध आदि विषयों में रूचि रखने वालों को बेहतर प्रदर्शन का पूरा अवसर मिल रहा है। पिछले खेल महाकुंभ में चार लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बार यह संख्या बढ़कर पांच लाख होने जा रही है। बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ हर बार देश का सबसे बड़ा आयोजन साबित हो रहा है। पहली बार 2021 में गृहमंत्री और दूसरी बार 2022 में प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 15 जनवरी को इस आयोजन का उद्घाटन करना था, लेकिन उसी दिन राजस्थान में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण है। इसलिए यह आयोजन अब 20 दिसंबर से आयोजित होगा। कहा कि उनके इस आयोजन में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अन्य सांसदों का भरपूर मदद मिल रहा है। पिछले वर्ष यहां की महिला खिलाड़ियों की कबड्डी एवं खो- खो टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला था।

Back to top button