बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल सील होने के बाद भी भर्ती मिले बच्चे, नोटिस जारी

बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल सील होने के बाद भी भर्ती मिले बच्चे, नोटिस जारी

उप्र बस्ती जिला अस्पताल व दक्षिण दरवाजा मध्य स्थित बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। इसकी पुष्टि एसीएमओ की जांच में हुई है। बताया गया कि सील होने के बाद भी हॉस्पिटल में बच्चों को भर्ती किया गया। इस पर सीएमओ ने संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। बता दें कि हाल ही में एक नवजात मौत प्रकरण में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। बाद में हॉस्पिटल का एनआईसीयू सील कर दिया गया था। सील होने के बाद भी हॉस्पिटल में मरीजों का आना-जाना लगा है। ओपीडी में परामर्श देने के बाद चार बच्चों को जनरल वार्ड में भर्ती करके उपचार किया जा रहा था। इसकी शिकायत होने पर सीएमओ डॉ. आरएस दूबे सक्रिय हुए और तत्काल एसीएमओ डॉ. रणजीत सिंह और कर्मियों को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में अस्पताल में चार बच्चे भर्ती मिले।
सीएमओ ने हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। निर्देश दिया है कि जब मरीज भर्ती न करने की नोटिस पूर्व में जारी है तो कैसे भर्ती किया गया। जब तक सीएमओ कार्यालय से कोई आदेश नहीं होता, तब तक मरीज भर्ती नहीं कर सके। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि सील होने के बाद भी मरीज को भर्ती करना गलत है।

Back to top button