जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज पुलिस और स्वॉट की संयुक्त टीम ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे सम्पत्ति अर्जित करने और जमीन देने के नाम पर करीब 5 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया कि इसी थाने के जसईपुर के रहने वाले आरोपी वेद प्रकाश मिश्रा पर धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उसने जमीन के लिए 5 लाख रुपये नकद और कुछ पैसे खाते में मंगाए थे। लेकिन जमीन नहीं बेची। बाद में आरोपी वेद प्रकाश मिश्रा ने प्रवीन्द्र के नाम चेक काट कर खुद ही उसका भुगतान करा लिया था। मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर इसी थाने के गढहा गौतम के पास से चौकी इंचार्ज महाराजगंज सर्वेश कुमार और स्वॉट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।