केडीसी मे छात्रसंघ का चुनाव 20 को कालेज प्रशासन ने जारी किया अधिसूचना
केडीसी मे छात्रसंघ का चुनाव 20 को कालेज प्रशासन ने जारी किया अधिसूचना

उप्र बस्ती जिले में डीएम कार्यालय परिसर में मंगलवार को एपीएन कॉलेज और केडीसी के छात्रनेता धरना देने पहुंचे। डीएम ने दोनों कॉलेजों के प्राचार्य को बुलाकर कलेक्ट्रेट परिसर में छात्र नेताओं से वार्ता करने का निर्देश दिया। केडीसी ने मंगलवार देर शाम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया है।
शिवहर्ष किसान स्नाकोत्तर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस बार कॉलेज प्रबंधन चुनाव कराने का मन बना लिया है। मंगलवार को प्रबंधन ने तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि छह पदों के लिए 17 नवंबर से नामांकन पत्रों को वितरण शुरु किया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व कला संकाय प्रतिनिधि पद पर चुनाव होना है। इसमें लिए 17 को 10.30 बजे से कक्ष संख्या 24 में नामांकन पत्रों का वितरण, 18 को 11 से दो बजे तक नामांकन, 19 को पर्चा वापसी, 20 को मतदान और इसी दिन 1.30 बजे से मतगणना शुरु होगी। प्राचार्य प्रो. रीना पाठक ने बताया कि चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों पर आधारित छात्रसंघ नियमावली 2022 के निर्देशानुसार होगा।
एपीएन कॉलेज प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र नेताओं को चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया है। बुधवार तक चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आश्वासन पर छात्रनेता बिना धरना और ज्ञापन दिए वापस लौट आए।