महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों को डाक्टरों और मेडिकल छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों को डाक्टरों और मेडिकल छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
*************************

प्राचार्य बोले- महिला के परिजन डाक्टरों से कर रहे थे अभद्रता
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

बांदा। बाइक से गिरकर जख्मी महिला को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत पर नाराज परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ने उपचार में लापरवाही की है। इस बात को लेकर तीमारदार और चिकित्सक के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान चिकित्सक ने मोबाइल से फोन करके मेडिकल कालज के छात्रों को बुला लिया। डाक्टर के बुलावे पर तकरीबन 25-30 मेडिकल छात्र मौके पर पहुंच गए और तीमारदारों को दौडा-दौडा कर बेरहमी के साथ पीटा। तीमारदारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। छात्रों और चिकित्सकों ने गुंडई दिखाते हुए उन लोगों के मोबाइल भी छीन लिए, जिन लोगों ने उनकी बर्बरता का वीडियो बनाया था।
हमीरपुर जिले के इचौली गांव निवासी सपना (40) शुक्रवार को अपने पति बाबूलाल के साथ अपने मायके से भाई के राखी बांधने के बाद ससुराल जा रही थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में इचौली के पास महिला बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लाया गया, वहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने इलाज न करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। इसी बात को लेकर इमरजेंसी में तैनात डाक्टर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदार और डाक्टर के बीच बहस हो गई। इस दौरान डाक्टर ने मेडिकल कालेज कैंपस में रह रहे छात्रों को मोबाइल से फोन करके बुलवा लिया। करीब 25-30 छात्र इमरजेंसी में पहुंच गए और तीमारदारों की बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दी। डाक्टरों और छात्रों ने महिला के तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस मामले में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य का कहना है कि महिला गंभीर हालत में आई थी। चिकित्सकों ने उपचार किया लेकिन उसे नहीं बचा पाए। परिजन चिकित्सकों के साथ अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो गए थे। छात्रों ने पहुंचकर बचाया।

Back to top button