सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी का पहले दिन, पहला चुनावी शो फ़्लॉप हो गया

नई दिल्ली: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का पहले दिन, पहला शो फ़्लॉप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नए भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन और वोट दिया है, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन.
बीजेपी ने चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. बीजेपी का दावा है कि सपा की पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने के बाद सोशल मीडिया साईट एक्स के ज़रिये अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की है।

Back to top button