राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बस्ती जिले में शंकुस कैंसर अस्पताल का किया उदघाटन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बस्ती जिले में शंकुस कैंसर अस्पताल का किया उदघाटन

उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोनूपार चौराहे पर शंकुस कैंसर अस्पताल का फीता काटकर उदघाटन किया।लोकार्पण के बाद कैंसर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा कैंसर का कारण पूछते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को यूपी के राजभवन से पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर पति घर में नशा करके मारपीट करे तो आप भी विरोध में लाठी उठाइए। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि आप लोग सभी गांवों में नशे के खिलाफ आंदोलन चलाइए। अगर पुलिस आपकी बात नहीं सुनती है तो आप थाने का घेराव कीजिए। राज्यपाल ने कहा कि घर में धुंआ मुक्त किचन हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत हर घर में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की। महिलाएं फेफड़े की बीमारी से मुक्त हों इसका ख्याल रखा। लेकिन पुरुष वर्ग अपने घरों में ही बैठकर बीड़ी पीते हैं और अपने बच्चों से ही मंगवाते हैं। इसका विरोध होना चाहिए, इस विरोध की आवाज आपके घर से ही उठनी चाहिए। राज्यपाल ने सर्वाइकल, गर्भाशय और स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और डॉक्टरों को भी आगे आने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी लोग अपने ग्रांट से नौ से 14 साल की बच्चियों के लिए एचपीवी वैक्सीन लगवाएं। अगर देश में 10 महिलाएं कैंसरग्रस्त होती हैं तो इसमें से चार यूपी की होती हैं। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करके ही इससे बचा जा सकता है। कहा कि हमनें अपने गृह जनपद मेहसाणा में पब्लिक मनी से 7000 बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगवाया है, यह अभियान आज भी जारी है। आज हम चंद्रयान-3 के जरिए चांद पर पहुंच चुके हैं। इससे आगे हम आदित्य एल-वन के सहारे सूर्य की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। ये हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता और भारत की ताकत है। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, विधायक सदर महेन्द्र नाथ यादव, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, कमिश्नर अखिलेश सिंह, आईजी आरके. भारद्वाज,डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, आईएमए. के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अनिल श्रीवास्तव ,अस्पताल के डाइरेक्टर आषुतोष पाण्डेय, शंकुस संघ के अध्यक्ष डा0 अजय चौधरी, हितेन्द्र राज, सुरेश चावला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button