बहराइच मेला देखकर लौट रहे सड़क हादसे में एक की मौत 19 घायल
बहराइच मेला देखकर लौट रहे सड़क हादसे में एक की मौत 19 घायल
उप्र बस्ती जिले में बहराइच से गाजी मियां का मेला देखकर घर लौट रहे 26 लोगो से भरी पिकअप सोमवार को बस्ती के सोनहा के रामनगर पड़ाव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। घायलों में सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पिकअप में सवार सभी लोग संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं।
सोनहा थाने के असनहरा के चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने बताया कि बहराइच से 26 लोग को लेकर पिकअप चालक फिरोज अहमद निवासी ढोढया, थाना बखिरा, संतकबीरनगर लौट रहा थ। सोमवार सुबह करीब छह बजे सोनहा के रामनगर पड़ाव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए सड़क किनारे पलट गई। चौकी प्रभारी के मुताबिक इसमें बखिरा थाने के ढोढया गांव और मेंहदावल निवासी अब्दुल अजीज, मो. अशरफ, अमजद अली, नाजमा खातून, नदीम आलम, नबी अहमद, सहीदुन्निशा, सिद़दीका खातून, एजाज अहमद, सेराजुद्दीन, रोकैया खातून, सैवफै खातून, तैयबा खातून, अफरोज अहमद, सेराज अहमद, नजीबुर्रहमान, आफताब, सगीर अहमद को सिर और पैर में चोट आई। अहमद रजा, वहाब अली, मो. अशरफ, खलीलुलनिशा, सीमा, जुम्मन और अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी भानपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अलाउद्दीन (26) को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ सोनहा रवीन्द्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।