जांच में एक्सईएन समेत 10 कर्मचारी गैरहाजिर, रोका वेतन

जांच में एक्सईएन समेत 10 कर्मचारी गैरहाजिर, रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने मंगलवार को तीन सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान एक्सईएन बाढ़ खंड व एई हरिश्चन्द्र दफ्तर से नदारद मिले। बाढ़ खंड में तैनात तीन कर्मचारी भी गैरहाजिर पाए गए। जिसमें आशुलिपिक सुनील कुमार, चपरासी दिलीप कुमार राव, ड्राइवर सत्तार खां शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने सबके एक दिन के वेतन रोकने का आदेश जारी किए हैं।इसी तरह प्रांतीय खंड दफ्तर में वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार, कनिष्ठ सहायक दिलीप गौड़ व ममता सिंह और वाटरमैन शिवपूजन नहीं मिले जबकि भूमि संरक्षण कार्यालय में चपरासी संतोष कुमार अनुपस्थित पाए गए। इनके भी एक दिन के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही चेतवनी दी गई है कि अगर दुबारा गैर हाजिर मिले इनकी वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। बाढ़ खंड के एक्सईएन व एई से तीन दिन के भीतर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ ने बताया कि अगर तयशुदा समय के भीतर जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई के लिए इस प्रकरण को उच्चाधिकारियों को संदर्भित कर दिया जाएगा।

Back to top button