दिल्ली से खजुराहो के बीच दौड़ेगी एक और वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से खजुराहो के बीच दौड़ेगी एक और वंदे भारत ट्रेन

लास्ट मई अथवा जून के पहले सप्ताह हो सकता है ट्रेन का ट्रायल

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बोर्ड दिल्ली से खजुराहो के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है। इस ट्रेन के शुरू होने से बुन्देलखण्ड के लोगों को काफी लाभ मिलेगा़। मई के आखिरी सप्ताह अथवा जून के प्रथम सप्ताह में दिल्ली से आगरा रेल खंड मे इस ट्रेन का ट्रायल हो सकता है। रेलवे बोर्ड इस रूट पर ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने के लिए अंतिम फैसला ट्रायल पूरा होने के बाद लेगा।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद इस रूट पर रेल यात्री लग्जरी ट्रेन का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही इस रूट पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवेे सूत्रों का कहना है कि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। दिल्ली रेल खंड पर अभी तक वंदे भारत के दो ट्रायल हो चुके हैं। पहला ट्रायल सितंबर 2022 में हुआ था। नई चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से चलकर आगरा,ग्वालियर होते हुए झांसी और फिर खजुराहो तक जाएगी। इस ट्रेन के चलने से खजुराहो का संबंध सीधे ताजनगरी आगरा से हो जाएगा। इससे दिल्ली, झांसी, आगरा, ग्वालियर और खजुराहो के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 

Back to top button