3 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में धूमधाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती महोत्सव

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सिलीगुड़ी की पहल पर जोरों पर चल रही तैयारी

अशोक झा, सिलीगुड़ी : तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं की जयंती सिलीगुड़ी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस संबंध में रविवार को सुरताराम नकीपूरिया भवन में पत्रकार वार्ता में तदर्थ कमेटी के चैयरमैन गौरी शंकर गोयल,कार्यक्रम संयोजक सुनील सिंघल, कार्यक्रम सह-संयोजक बाबुलाल नेमानी, सुरेश बंसल, मुकेश कुमार अग्रवाल, शालनी डालमिया का परिचय सुशील रामपुरिया ने कराते हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। गोरी शंकर गोयल, सुरेश बंसल और बाबूलाल नेमानी, शालनी डालमिया ने विस्तार से बताया की यह कार्यक्रम एतिहासिक होगा। अग्रसेन चौक खालपाड़ा में सुबह 10 बजे पूजा एंव ध्वजारोहण से कार्यकर्म का शुभारंभ किया जाएगा। गाजे बाजे के साथ ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के समापन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण में सायं का कार्यक्रम 5 बजे से उत्तरबंग मारवाडी पैलेश में
पुणे से आए समाज के प्रेरणास्त्रोत द्वारका जालान के उपदेशों से समाज लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर उत्तर बंगाल से अग्रवाल समाज से केन्द्रीय एवं राज्य सरकार में पदस्थापित उच्चाधिकारियों का सम्मानित किया जाएगा। समाज का कार्यक्रम
हो और इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल ना हो ऐसा नहीं हो सकता। इसी क्रम में 2 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए अग्र फैंसी ड्रेस परिधान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए सांस्कारिक परिधान प्रतियोगिता संस्कार और संस्कृति पर उ‌द्बबोधन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया की आज यह समाज “जहां ना जाए गाड़ी वहां जाए मारवाड़ी” उस कहावत को चरितार्थ बखूबी कर रहा है। यह समाज अपने नाम के अनुरूप
आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान पर मार्गदर्शन पर अग्रसर है। हमें और हमारे समाज के लोगों को गर्व है की धार्मिक, सामाजिक, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य और दान पुण्य में इस समाज को सबसे ज्यादा देखा जाता है। राजनीतिक क्षेत्र में ही तेजी से आगे बढ़ रहे है। सिलीगुड़ी में ही महाराजा अग्रसेन अस्पताल, उत्तर बंगाल मारवाड़ी पैलेस समेत अन्य कई प्रकल्प समाज के योगदान को आगे बढ़ाने में मददगार बन रहा है। समाज एकता के साथ और कैसे आगे बढ़े इसका सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

Back to top button