जिले में 10 अध्यक्ष और 153 सभासद 26 को लेंगे शपथ

जिले में 10 अध्यक्ष और 153 सभासद 26 को लेंगे शपथ

उप्र बस्ती जिले में नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आ गया है। सरकार ने शपथ ग्रहण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में एक नगर पालिका अध्यक्ष के साथ नौ नगर पंचायतों समेत चुने गए 153 सभासद तय तरीख में शपथ लेंगे। शासन से शपथ ग्रहण की तारीख 26 व 27 मई तय की गई है। अब डीएम की अनुमति के बाद नपा व नपं में तारीख तय करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। शासन ने पहली बार निकाय गठन की अधिसूचना की तिथि से एक माह के अंदर यानी 23 जून तक नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य किया है। ईओ नगर पालिका परिषद बस्ती दुर्गेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि शपथ ग्रहण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में नामित एसडीएम शपथ दिलाएंगे।
पहली बैठक में एक साल की बनानी होगी कार्ययोजना इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि 23 जून तक बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी।

Back to top button