ग्रेटर नोएडा के 52 और फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री तेज हो गई है। सोमवार को 52 फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओसएडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को गौर संस प्रमोटर्स, स्टार सिटी रियल एस्टेट, एम्स गोल्फ टाउन डेवलपर्स, एसजेपी होटल्स एंड रिजॉर्ट्स, एंट्राइस्मेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पंचशील बिल्डटेक, आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू, आस्था इंफ्रासिटी लिमिटेड, बेलग्रेविया प्रोजेक्ट्स के 52 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बिल्डर विभाग को फ्लैट खरीदारों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन लगातार जारी रखने के निर्देश दिए

Back to top button