एसडीएम अतुल आनंद रिटर्निंग अफसर विधान सभा चुनाव कार्य में लापरवाही के दोषी

एसडीएम अतुल आनंद रिटर्निंग अफसर विधान सभा चुनाव कार्य में लापरवाही के दोषी

उप्र बस्ती जिले में विधानसभा क्षेत्र महादेवा 311 के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर/एसडीएम अतुल आनंद कार्य में लापरवाही के दोषी पाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम के बाहर बनी चाहरदीवारी के पास वीवीपैट की पर्चियां मिलने के मामले में उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति अनुभाग ने उन्हें अपनी बात रखने का अंतिम अवसर दिया है। आयोग के निर्देश पर आयुक्त बस्ती मंडल को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच अधिकारी ने तथ्यों के आधार पर एसडीएम अतुल आनंद को दोषी माना है। इस समय वह बस्ती के रुधौली तहसील में बतौर उपजिलाधिकारी तैनात हैं। विधानसभा चुनाव में 3 मार्च 2022 को ईवीएम और वीपीपैट मशीन मंडी समिति परिसर में बने स्ट्रांग रूम में जमा हुई। अगले दिन 4 मार्च को स्ट्रांग रूम की चहारदीवारी के बाहर कुछ वीवीपैट पर्चियां मिलीं। राजनैतिक दलों ने हंगामा किया। डीएम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन आयोग ने जांच कराने के निर्देश दिए। शासन के नियुक्ति अनुभाग ने 26 मई 2022 को आरओ 311 महादेवा के खिलाफ जांच बैठा दी। आयुक्त बस्ती मंडल जांच अधिकारी बने। 14 नवंबर 2022 को डीएम बस्ती को आरोप पत्र मिला। डीएम ने 29 नवंबर 2022 को आरोपित अधिकारी को आरोप पत्र उपलब्ध कराया। 13 दिसंबर 2022 को आरओ/एसडीएम अतुल आनंद ने अपना जवाब दाखिल किया। उसमें उन्होंने कहा कि वह पहली बार आरओ बने थे। सारे कार्य निष्ठा से किए। अधीनस्थ कर्मचारियों की कमी के चलते वीवीपैट पर्चियां नष्ट होने से रह गईं। उनके आग्रह पर जांच अधिकारी आयुक्त बस्ती मंडल ने आरओ को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया। वह 9 जनवरी 2023 को सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए। आयुक्त ने माना कि उन्होंने कोई नया तथ्य या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इसलिए आयोग के निर्देश का अनुपालन नहीं कर पाने के दोषी हैं। आयुक्त की जांच आख्या पर नियुक्ति अनुभाग के विशेष सचिव मदन सिंह ने गत 19 मई को जारी आदेश में आरओ अतुल आनंद को अंतिम अवसर देते हुए एक पखवारे में अपना पक्ष रखने को कहा है। इस हिदायत के साथ कि अन्यथा की दशा में अग्रिम कार्रवाई कर दी जाएगी। इस मामले में बीडीओ रमेश दत्त मिश्र समेत दो एआरओ, दिनेश पांडेय समेत दो कानूनगो और तीन लेखपाल अवधेश, रामनिहोर, अवनीश चौधरी भी दोषी पाए गए हैं।

Back to top button